रिपोर्ट – अनमोल कुमार
25 जुलाई 1978 को पहला टेस्ट ट्यूब शिशु का जन्म इंग्लैंड के ओल्ड हैम शहर में हुआ था जिसका वजन 2 किलो 500 ग्राम था । लुइ राम काजल आधी रात को इंग्लैंड के अस्पताल में हुआ था l देश के जंग के बाद हितेन के करीब 5000 दंपत्ति इस प्रावधान को अपनाने के लिए इच्छा जाहिर की प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिलाएं गर्भधारण की प्रक्रिया अपनाने लगे ।