– कहा सरकार समायोजन की प्रक्रिया जल्द करे

बीकानेर (ओम एक्सप्रेस )।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर को वित्तीय प्रावधानों सहित बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय घोषित करने के उपलक्ष्य पर ईसीबी कार्मिकों ने मिठाई खिलाकर व गुलाल से होली खेलकर खुशियां मनाई ।
रेक्टा प्रवक्ता डॉ नवीन शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अब ईसीबी के सभी अशैक्षणिक व शैक्षणिक कर्मचारी बीटीयू के कर्मचारी कहलायेंगे जिससे वेतन समस्या का समाधान, विद्यार्थियों के लिए शोध के नए अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, व शहर की लोकल इंडस्ट्री की डिमांड अनुसार नए कोर्सेस का भी संचालन हो सकेगा ।

रेक्टा अध्यक्ष डॉ शौकत व प्राचार्य डॉ जय प्रकाश भामू को सभी कार्मिकों ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया । डॉ शौकत ने बताया कि लगभग 300 स्थायी संकाय सदस्यों व लगभग 450 अशैक्षणिक कर्मचारियों के साथ बीटीयू अब राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा विश्विद्यालय बन जायेगा ।
अभिनंदन समारोह में डॉ विकास शर्मा, डॉ मनोज कुड़ी, राजेन्द्र सिंह, डॉ नरपत सिंह, डॉ अवधेश, डॉ विजय मोहन, डॉ अरुण, डॉ चंद्रशेखर इत्यादि सम्मलित थे ।