बीकानेर।अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में महात्मा गांधी की 152 वी जयंती के उपलक्ष में गांधी दर्शन समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन तथा महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू, डॉ मनोज कुरी, आयोजन प्रबंधक डॉ प्रीति नरूका एवम आयोजन सह प्रबंधक डॉ महेंद्र भादू सभी ने गांधी दर्शन पर अपने विचार प्रेषित किए तथा छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विनोद चंद्रा ने छात्रों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व में आयोजित ई गेम्स प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित किया गया।