

बीकानेर, 11 मार्च। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा बुधवार को अपने कार्यालय में होली स्नेह मिलन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों के साथ-साथ बीकानेर एवं श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही। इस दौरान भाटी ने प्रत्येक आगंतुक से होली की रामा-श्यामा की ।


इसी प्रकार से कोलायत के ग्राम आर.डी.820 में लम्बे समय से निवास कर रहें ग्रामवासियों ने आबादी भूमि घोषित करवाने, ग्राम नरसिंहपुरा पदमपुर जिला गंगानगर निवासी विक्की धानुका ने एच.टी. कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से घटाकर 6 घंटे करने का निर्णय निरस्त करवाने, ग्राम शिवनगर तहसील पूगल के निवासियों ने पाकविस्थापितो को भूमि आवंटित करवाने, ग्राम दाऊदसर तहसील बीकानेर निवासी मुस्ताक खां ने कृषि भूमि बहाल करवाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।


इसी प्रकार अनेक परिवादियों ने रसद विभाग, पंचायत राज, तहसील व उपखण्ड कार्यालय, पेयजल आदि से संबंंिधत लम्बित कार्यो के सम्बंध में अवगत करवाया जिस पर भाटी ने सम्बंधित अधिकारियांे को तत्काल दूरभाष पर त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।