– उदघाटन समारोह में उमड़ी कार्यक्रताओं और नेताओं की भीड़।
बिहार(सुपौल)-कोशी ब्यूरों –आज कोसी मिथिलांचल के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 86 साल बाद कोसी नदी पर बने रेल ब्रिज का पीएम उदघाटन किया है। जिसके बाद रेल का परिचालन शुरू हो गया। सुपौल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। पीएम के द्वारा भिडिओ कॉन्फ्रेंस के सहारे इसका उदघाटन किया गया है। जिससे उदघाटन की लाइव तस्वीर लोगों को देखने को मिला। स्टेशन परिसर में उदघाटन का लाइव प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। बड़ी संख्यां में इसे देखने के लिए भाजपा और जदयू के नेता स्टेशन परिसर में जमे हैं। आम जनता के लिए भी स्टेशन ग्राउंड में ही बाहर की तरफ प्रोजेक्टर लगाए गए हैं जिसके माध्यम से आम जनता इस क्षण को देख पाए। जैसे ही पीएम ने उदघाटन किया स्टेशन परिसर में बैठे लोग तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता ट्रेन पर सवार होकर कोसी ब्रिज की ओर निकल पड़े। स्टेशन परिसर में सबेरे से ही चहल पहल देखा गया । कहीं किसी तरह की कमी नहीं रह जाये इसको लेकर अधिकारी और जन प्रतिनिधि लगातार जयजा ले रहे हैं।