-आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का किया आग्रह

बारां ( राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ)। श्रीबड़ां बालाजीधाम ग्राम बड़ां में आगामी 10 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम तैयारियों का जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा पहुंच कर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान, बारां द्वारा आगामी 10 फरवरी से 16 फरवरी तक श्रीबड़ां बालाजीधाम के सामने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव एवं गौरक्षा विचार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मालवा माटी रत्न संत श्री कमलकिशोर जी महाराज के सुपुत्र पण्डित प्रभूजी नागर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसोपान करवाया जाएगा। इसको लेकर युद्व स्तर पर तैयारियां चल रही है तथा आज उनके द्वारा कथास्थल पर पहुंच कर वहां पर कार्य कर रही विभिन्न एजेन्सियों के प्रभारियों से चर्चा कर उन्हें व्यवस्थाओं के बेहतरीन तरीके से आयोजन हेतु आवष्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
श्रीमती भाया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही श्रीबड़ां बालाजी मंदिर के सामने स्थित गौशाला परिसर में श्री महावीर निशुल्क पशु-पक्षी हाॅस्पिटल एवं मोबाइल ट्रोमा सेन्टर का राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आगामी 14 फरवरी को श्रीबड़ां बालाजीधाम पधार कर शुभारम्भ किया जाएगा।
श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा बारां जिले सहित सम्पूर्ण हाडौती क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का आग्रह किया है। श्रीमती भाया ने कहा कि ऐसे श्रद्वालुगण जो 7 दिन कथास्थल पर ही रहकर श्रवण करना चाहते है वह अपना नामांकन करवा सकते है, उनके ठहरने, नहाने-धोने, खाने-पीने, सहगार, भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था कथा स्थल पर ही की गई है।