नई दिल्ली । ( ओम एक्सप्रेस ) ।राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को कल देर रात प्रवर्तन निदेशालय ( ई. डी ) द्वारा दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी आवास पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार पटना जिला के दुल्हन बाजार प्रखंड के एन खा ग्राम निवासी अमरेंद्र धारी सिंह फर्टिलाइजर और केमिकल फैक्ट्री के साथ रियल एस्टेट के मालिक थे l 90 के दशक से उर्वरक और फर्टिलाइजर के कारोबार में ए संलग्न थे इनका कारोबार 13 देशों में फैला हुआ है l हे जमींदार परिवार से आते हैं और लालू प्रसाद के अत्यंत निकटवर्ती थे । एक फर्म में ए वॉइस प्रेसिडेंट के रूप में भी कार्यरत थे l पिछले माह इफको और इंडिया पोटाश लिमिटेड (IPL) के मामले में पिछले माह सीबीआई ने भी इनके विरूद्ध मामला दर्ज किया था ।मनी लांड्रिंग (PMLA) की धारा के तहत ई डी ने इन्हें गिरफ्तार किया है l