बीकानेर। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर एवं श्री गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जाम्भाणी साहित्य अकादमी के संस्थापक सदस्य पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने बताया कि इस वेबिनार का मुख्य विषय वैश्विक पर्यावरण की वर्तमान चुनौतियाँ, जैव विविधता, गुरु जम्भेश्वर जी के सिद्धांत और समाधान रहेगा। यह वेबिनार ज़ूम एप्प पर आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश के विद्वान भाग लेकर दिए गए विषय पर विचार मंथन करेंगे। साथ ही वेबिनार का लाइव प्रसारण अकादमी के फेसबुक पेज पर भी होगा।

वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ सुरेंद्र खीचड़ ने बताया कि इस वेबिनार में शोधार्थी निःशुल्क पंजीकरण कर भाग ले सकेंगे। पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी यूआरएल https://bit.ly/2Z0CI3g पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इछुक शोधार्थी 1 जून तक अपना शोधपत्र, आलेख भेज सकते हैं, जिसको ई-सोवेनियर के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

शोधपीठ के निदेशक प्रो जेताराम बिश्नोई ने कहा कि इस वेबिनार के लिए शोधार्थियों व प्राध्यापको में खास रुझान देखने को मिल रहा है। उन्होंने सभी से बढ़ चढ़कर इसमें भाग लेने की अपील भी की। वेबिनार संयोजक डॉ आर के बिश्नोई ने बताया कि कोरोना आपदा के समय गुरु जम्भेश्वर जी सिधान्तो के प्रासंगिकता बढ़ गई है । इस वेबिनार में इन सिद्धांतों का पर्यावरण की दृष्टि से विवेचन किया जाएगा ।

You missed