बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि एमएसएमई उद्योगों को बढावा देने के लिए भारत सरकार के डिवीजनल कार्यालय खादी और ग्रामोधोग आयोग द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई जागरूकता सप्ताह के शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में खादी और ग्रामोधोग आयोग मंडलीय निदेशक अजय शर्मा एवं एनएसआईसी जयपुर के राजेश कुमार द्वारा कार्यरत इकाइयों व नयी स्थापित होने वाली इकाइयों को केंद्र व राज्य सरकार की नई स्कीमों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही एमएसएमई इकाइयों के समक्ष आ रही परेशानियों एवं निराकरण हेतु भी चर्चा की गई । जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि वर्तमान में नए उद्यमियों के लिए सरकारी स्कीमों के प्रति जागरूकता की कमी है और आज का यह शिविर एमएसएमई इकाइयों के लिए काफी कारगर एवं फायदेमंद सिद्ध होगा और इस शिविर में प्रदान की गयी स्कीमों की जानकारियों से कार्यरत एवं नई लगने वाली इकाइयां भी काफी लाभ उठा सकेगी ।इस अवसर पर पूजा शर्मा, डॉ. प्रकाश ओझा, जगमोहन मोदी, पारस डागा, हरिकिशन गहलोत, चंद्रप्रकाश नौलखा, कुंदनमल बोहरा, राजाराम सारडा, श्रीधर शर्मा, विजय चांडक, विकास पारख, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, एडवोकेट दुष्यंत आचार्य, अभिमन्यु जाजडा, गिरधारी कूकणा, हजारी देवड़ा, कृष्ण व्यास, झंवरलाल पन्नू, राजेन्द्र नेगी, धीरज गहलोत, पतराम, पंकज सोनी, सत्यनारायण राठी, मुकेश सेवग सहित अनेक उद्यमी व व्यापारी उपस्थित हुए ।

You missed