हर्षित सैनी
रोहतक, 10 दिसम्बर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पूर्व कुलपति तथा भारतीय थल सेना के सेवानिवृत अधिकारी ले.ज. ओपी कौशिक की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 12 दिसंबर को किया जाएगा।

मदवि के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि यह श्रद्धांजलि सभा 12 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक डिफेंस सर्विसेज आफीसर्स इंस्टीट्यूड, नजदीक कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड में होगी। गौरतलब है कि ले.ज. कौशिक का 30 नवंबर को नई दिल्ली में निधन हो गया था।
ले.ज. कौशिक फरवरी 1997 से फरवरी 2000 तक मदवि में कुलपति रहे। सेवानिवृति उपरांत वे देहरादून में रह रहे थे। उल्लेखनीय है कि मूल रूप से बेरी, जिला झज्जर के निवासी ले.ज. कौशिक भारती थल सेना के प्रतिष्ठित अलंकृत सैन्य अधिकारी रहे। मदवि में भी बतौर कुलपति अपने प्रशासनिक कौशल एवं प्रभावशाली नेतृत्व के लिए जाने गए।

You missed