सवाईमाधोपुर,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। एसडीआरएफ ने कुशालीपुरा दर्रा में पानी के तेज बहाव के दौरान हनुमान मन्दिर में फंसे 10 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला।19जुलाई को प्रातः 09ः45 बजे बाढ़

रिलीफ स्टेट कन्ट्रोल रूम जयपुर से एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर को सूचना मिली कि पुलिस थाना कोतवाली जिला सवाईमाधोपुर के अन्तर्गत सवाईमाधोपुर-श्यापुर, मध्यप्रदेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुशालीपुरा दर्रा क्षेत्र मेंभारी वर्षा के कारण पानी के तेज बहाव में कुछ वाहनों एवं लाेगों के फंसे होने

की सूचना पर रेस्क्यू टीम अविलम्ब घटनास्थल पर भेज गया। सूचना पर एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम ने सेनानायक पंकज चाैधरी की अनुमति बाढ़ बचाव हेतु

सवाईमाधोपुर जिले में तैनात रेस्क्यू टीम प्रभारी हैड कानि0 कंवरपाल को घटनास्थल पर तुरन्त प्रभाव से रेस्क्यू टीम भेज गया। रेस्क्यू टीम प्रभारी 18 जवानों की एक रेस्क्यू टीम के साथ प्रातः 09ः50 बजे जिला सवाईमाधोपुर रिजर्व पुलिस लाईन से राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। टीम कमाण्डर ने प्रातः 10ः30 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लेकर कमाण्डेन्ट चाैधरी को बताया कि कुशालीपुरा दर्रा में स्थित हनुमान जी मन्दिर परिसर मेंबरसात के पानी के कारण 05 फीट जल भराव से बाढ़ की स्थिति हो गई है तथा कुछ वाहन एवं मन्दिर में दर्शनार्थी फंसे हुए है।

सेनानायकने टीम कमाण्डर को आवश्यक निर्देश दिये एवं डिप्टी कमाण्डेन्ट गणपति महावर को ऑपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के सात जवानों प्रवीण, नरेन्द्र कुमार, फूलचन्द, नरेन्द्र, सुरेन्द्र, सुरेश तथा भूपेन्द्र ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तथा रस्से, लाईफ जैकेट एवं लाईफ बॉय की सहायता से मन्दिर परिसर में पहुँच कर 10 व्यक्तियों को एक-एक कर मन्दिर परिसर से बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया, जिनमें 04 महिलाएं, 03 पुरूष तथा 03 बच्चे थे।