– चिंताजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है कि बाहरी तत्व आकर सरकार की नाक के नीचे प्रदेश की शांति व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं

जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने डूंगरपुर मामले पर बयान जारी कर कहा कि, दक्षिणी राजस्थान में विगत तीन चार दिनों से जो घटनाएं हुई हैं वो राजस्थान सरकार की गुप्तचर प्रणाली और कानून व्यवस्था की पोल खोलती हैं, ऐसा लगता है कि राज्य सरकार सो रही है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि, प्रशासन अब दावा कर रहा है, स्वीकार कर रहा है कि खासकर बाहरी जिनमें झारखंड एवं आस-पास के लोगों ने यहां अशांति फैलाई है, कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर उपद्रव करवाने की कोशिश की, सदभाव बिगाड़ने की कोशिश की, यह चिंताजनक है कि बाहरी तत्व आकर सरकार की नाक के नीचे प्रदेश की शांति व्यवस्था को बिगाड़ें।
उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है, कोई भी लोककल्याणकारी सरकार लोगों की सुरक्षा की, जानमाल की गारंटी देती है, उनको भरोसा देती है, लेकिन शायद अशोक गहलोत जी की सरकार की कानून व्यवस्था प्राथमिकता नहीं है। कई दिनों से यह आंदोलन चल रहा था, सरकार को या तो इसकी जानकारी नहीं थी या तो कोई संवाद नहीं था, बाहर से जिस तरीके से अराजक तत्व आये और घटनाओं को अंजाम दिया, यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं प्रदेश के लिये चिंताजनक भी है, सरकार सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस तरीके की पुनरावृति ना हो।

डाॅ. पूनियां ने ट्वीट किया कि, आशंका पहले लग रही थी, अब प्रशासन ने भी पुष्टि कर दी है, ये बाहरी तत्व कौन हैं? झारखंड से आए, कुछ चले गए, कुछ अभी भी छुपे हैं, जो हमेशा से हमारे आदिवासी क्षेत्रों में शांति और सदभाव को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, हालांकि वे सफल नहीं होंगे, लेकिन उनको जल्द बेनकाब करना चाहिए।
वहीं, डाॅ. सतीश पूनियां ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, राजस्थान एवं गुजरात के सांसदों के साथ कृषि विधेयक व अन्य कार्यक्रमों के संबंध में वर्चुअल संवाद किया।