– कोलकाता के तिरंगा काव्य मंच ने किया आयोजन
( सच्चिदानंद पारीक )
कोलकाता. तिरंगा काव्य मंच ने रविवार को ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया . बरेली के शायर विनय सागर जायसवाल ने इस कवि सम्मेलन की
अध्यक्षता की. कोलकाता के काव्य जगत में संभवत: यह पहली बार हुआ जब ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया .तीन घंटे तक चले इस काव्य सम्मेलन के कार्यक्रम में अलग – अलग क्षेत्रों से कवियों ने अपनी – अपनी रचनायें सुनाई. अम्बाला की कवियत्री
सवीना वर्मा “सवीजी”ने इस काव्य गोष्ठी का बहुत ही ख़ूबसूरत संचालन किया. संयोजक शम्भू लाल जालान निराला ने कहा कोलकाता के सभी काव्य प्रेमियों के लिए यह बिलकुल ही नया और अनूठा अनुभव था . नीता अनामिका, हर्षित त्रिवेदी, अनिल उपाध्याय, दिनेश चन्द्र” दीनेश”, आरती सिंह,मो० चांद,जीवन सिंह, दीपक सिंह, अल्पना सिंह, हीरा लाल साव,विजय शर्मा “विद्रोही”, रामाकांत सिन्हा, चन्द्रकिशोर चौधरी, रीमा पाण्डेय, संजय शुक्ला, कृष्ण कुमार दुबे, आदित्य त्रिपाठी, सोहेल खान “सोहेल”, सुषमा राय पटेल, जगमोहन सिंह खोखर,चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी, गजेन्द्र नाहटा,काली प्रसाद जायसवाल, रणविजय श्रीवास्तव, रामनाथ यादव बेखबर,शम्भू लाल जालान निराला, सवीना वर्मा “सवी” , हीरा लाल यादव, विनय सागर जायसवाल आदि सभी कवियों ने अपनी भागीदारी से इस सम्मेलन को और अधिक प्रभावी और अविस्मरणीय
बना दिया.