बीकानेर – ओम एक्सप्रेस नववर्ष 2022 के केलेंडर की समाज सेवी संस्थाओं , व्यपार-उधोग से जुड़े प्रतिष्ठित नागरिकों ने आठ साल से लगातार प्रकाशन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रवासी मित्रों में ओम एक्सप्रेस नेटवर्क ने जो मुकाम हासिल किया है। इसके लिए टीम ओम एक्सप्रेस का प्रयास सराहनीय है। दैनिक ऑनलाइन समाचार पत्र – न्यूज़ पोर्टल – मासिक पत्रिका के माध्यम से टीम ने राजस्थान की खबरों को देश भर के समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल पर प्रमुखता से स्थान दिलाकर बीकानेर के लिए रचनात्मक कार्य कर समाचार सेवा को आगे बढ़ने की पहल की है। बीकानेर जिला उधोग संघ के डीपी पचीसिया विनोद गोयल , लेखक साहित्यिकार राजेन्द्र जोशी , डॉ नीरज दइया , फारुक अफ़रीदी , व्यवसायी सुनील सिपानी, पूनमचंद टाक, शांतिलाल मोदी, अशोक मोदी, शिव प्रकाश सुथार प्रदीप कुमार सुथार , कन्हैया लाल भाटी ,भरत सोलंकी, सर मनोज बजाज ,शिव शंकर खत्री नारायण व्यास , सुरेन्द्र कुमार डागा, रामचन्द्र अग्रवाल, शिव जी अग्रवाल, नन्दू जी सोलंकी ,रामराज टाक ( महाराज ) नोखा के हनुमान गोयल, ओम गोयल, भवानी शंकर बड़गुजर, पत्रकार शिव गोयल आदि ने ओम एक्सप्रेस को निरंतर प्रयास पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर टीम हौशला बढ़ा कर योगदान दिया है।


