*कोरोना एलर्ट:ब्रिटेन में कोरोना का कोहराम: टूटे संक्रमण के सारे पिछले रिकॉर्ड, एक ही दिन में आ गए 78 हजार से अधिक मामले*
ओमिक्रॉन के कहर के बीच ब्रिटेन से डराने वाली खबर आ रही है। दरअसल, यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के सारे पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार देश में अब तक के सबसे अधिक 78,610 दैनिक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां अब तक एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जबकि ब्रिटेन की कुल आबादी लगभग 6.7 करोड़ है।पूरे ब्रिटेन में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ने के साथ, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संक्रमण की तेज लहर की चेतावनी दी है। हालांकि उन्हें मंगलवार को उस समय जोरदार झटका लगा जब उनके 100 से अधिक सांसदों ने महामारी के बढ़ते प्रसार को रोकने के उपाय के खिलाफ मतदान किया।

*कोरोना एलर्ट:भारत में बीते 24 घंटो में कल के मुकाबले 14.2 फीसदी बढ़ गए संक्रमण के मामले, मृतकों की संख्या में भी इजाफा*
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,974 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 14.2 फीसदी अधिक है। वहीं इस दौरान 343 लोगों की मौत भी हो गई है जो कि कल के जारी आंकड़े से 96 अधिक है। हालांकि इस दौरान 7,948 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 87,245 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में अब तक कुल 3,41,54,879 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,76, 478 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 135 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

*ओमिक्रॉन एलर्ट:भारत में ओमिक्रॉन के कुल 77 मामले, इन 11 राज्यों में अब फैल चुका है यह खतरनाक वैरिएंट*
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों में अब तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप अब 11 राज्यों में फैल चुका है। ओमिक्रॉन स्वरूप के केरल में चार, महाराष्ट्र में चार, तेलंगाना में दो और पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में एक-एक नए मरीजों के साथ एक दिन में कुल 12 मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है। ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां अब तक कुल 32 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान 17 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा गुजरात (4), कर्नाटक (3), केरल (5), आंध्र प्रदेश (1), तेलंगाना (2), पश्चिम बंगाल (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और दिल्ली में (10) मामले हैं।

*महाराष्ट्र: ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ेे मामले, मुंबई में धारा 144 लागूू; लगाए गए कई प्रतिबंध*
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (ओमिक्रोन) के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में कोविड प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सड़कों पर मुंबई पुलिस लोगों की चेकिंग कर रही है। मुंबई में नए साल की पूर्व संध्या तक के लिए धारा 144 लागू है।पुलिस अधिकारी ने बताया, “जिन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा है उनके ख़िलाफ़ ज़ुर्माना लगाया जा रहा है।” किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।’ दक्षिण अफ्रीका से आए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चपेट में अब तक देश के कई राज्य आ चुके हैं। बुधवार रात तक देश में ओमिक्रोन संक्रमण के 12 और नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्‍ट्र और केरल में चार-चार मामले जबकि दो मरीज तेलंगाना और एक-एक बंगाल और तमिलनाडु में पाए गए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्‍या 73 हो गई है।तेलंगाना में ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए दोनों मरीज गैर जोखिम वाले देशों से आए हैं जबकि ब्रिटेन से आए तीन लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है और इन्हें ओमिक्रोन का संदिग्ध मामला मानकर आगे की जांच कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 32 मामले मिल चुके हैं जिनमें से 25 संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। एक दिन पहले भी महाराष्ट्र में आठ मामले सामने आए थे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला : अप्रैल 2005 से पहले चयनित लेखपालों को मिलेगी पुरानी पेंशन*
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अप्रैल 2005 के पहले चयनित लेखपालों को पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है। इसके साथ ही मामले में सरकार से जवाब तलब भी किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी लेखपाल संघ के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप की याचिका पर अंतरिम आदेश जारी करते हुए अप्रैल 2005 से पहले चयनित लेखपालों की पेंशन पुरानी पेंशन योजना (जीपीएफ) के तहत वेतन से कटौती करने को कहा है। याचिका पर न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की एकल खंडपीठ सुनवाई कर रही है।याची लेखपाल संघ की ओर से तर्क दिया गया कि उनका चयन एवं प्रशिक्षण सत्र 2003-04 में अगस्त 2004 में प्रशिक्षण पूरा हो गया था। इस आधार पर याचिकाकर्ताओं ने अपने वेतन से हो रही कटौती को पुरानी पेंशन योजना (जीपीएप) के अंतर्गत करने कती मांग की थी। याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि हाईकोर्ट के समक्ष इसी तरह का मामला (प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य) 2015 में आया था।कोर्ट ने याची को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने का आदेश दिया था। याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि क्योंकि, याची की चयन प्रक्रिया एक अप्रैल 2005 से पहले शुरू हुई और पूरी हो गई। इसलिए याची पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने का हकदार है। इस पर कोर्ट ने अंतरिम राहत प्रदान करते हुए मामले में सरकार से छह हफ्ते में जवाब मांगा है।

*भारत में अब लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र होगी 21 साल, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी*
भारत में महिलाओं की शादी की कानूनी उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि कल कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया। अब इसके लिए मौजूदा कानूनों में सरकार संशोधन करेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से अपने संबोधन में इसका उल्लेख किया था। अब सरकार इस पर अमल करती नजर आ रही है। देश में लड़कों की शादी की कानूनी उम्र 21 साल है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 और फिर विशेष विवाह अधिनियम एवं हिंदू विवाह अधिनियम 1955 जैसे निजी कानूनों में संशोधन करेगी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दिसंबर 2020 में केंद्र की टास्क फोर्स की प्रमुख जया जेटली ने नीति आयोग को अपनी सिफारिशें सौंपी थीं। टास्क फोर्स का गठन जून 2020 में ‘मातृत्व की उम्र से संबंधित मामलों, मातृ मृत्यु दर को कम करने, पोषण स्तर और संबंधित मुद्दों में सुधार’ के लिए किया गया था। इसमें नीति आयोग के वी के पाल और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और शिक्षा मंत्रालय के सचिव शामिल थे।

*अनुपूरक बजट: साथा चीनी मिल को बजट नहीं तो अलीगढ़ में भाजपा नेताओं की नो-एंट्री*
विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रदेश सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से अलीगढ़ के गन्ना किसानों को काफी आस है। जिले की एकमात्र साथा सहकारी चीनी मिल की क्षमता बढ़ाए जाने व एथनॉल प्लांट स्थापित किए जाने की मांग किसान लंबे समय से करते आ रहे हैं। किसान संगठनों ने चेतावनी भी दी है कि अगर अनुपूरक बजट में साथा चीनी मिल के लिए घोषणा नहीं की गई तो जिले में भाजपा नेताओं को घुसने नहीं दिया जाएगा।1976 में स्थापित साथा चीनी मिल की कुल क्षमता 1250 टीसीडी है। मिल की क्षमता बढ़ाने व एथनॉल प्लांट लगाए जाने के लिए 50 करोड़ रूपए की दरकार है। हर साल करोड़ों रूपए मिल की मरम्मत पर खर्च कर दिए जाते हैं। इस बार भी जर्जर हो चुकी चीनी मिल की मरम्मत के लिए 85 लाख रूपए खर्च किए जा चुके हैं। बीते दिनों अलीगढ़ में पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले किसानों ने गन्ना चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा का घेराव किया था। तब गन्ना मंत्री द्वारा अनुपूरक बजट में मिल को लेकर घोषणा किए जाने का आश्वासन दिया गया था। अब साथा चीनी मिल संघर्ष मोर्चा की बैठक में डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा है कि चीनी मिल के समय से न चलने के लिए जिला प्रशासन एवं गन्ना विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं। यदि सरकार ने अपने वायदे के मुताविक अनुपूरक बजट में चीनी मिल की घोषणा नही की तो अलीगढ़ में सातो विधानसभा सीटों पर किसान भाजपा का चुनाव में विरोध करेंगे । वहीं शहर में आने वाले सभी रास्तों को ट्रैक्टर ट्रॉली से बंद करने के लिए मजबूर होगा। भाजपा नेताओं को जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा।

*मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह मामले में नया मोड़, अब उठी कोर्ट में ये मांग*
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह को लेकर चल रहे मामले में नया मोड़ आ गया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में वादी ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में वाद दायर कर शाही मस्जिद ईदगाह में नमाज अदा करने पर रोक लगाने की मांग की। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत में पूर्व में सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में वाद दायर किया है। इसमें श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाकर पूरी जमीन ठाकुर केशवदेव महाराज को सौंपने की मांग की गई है। इस पर सुनवाई पांच जनवरी को होनी है। बुधवार को महेंद्र प्रताप ने एक प्रार्थना पत्र अदालत में दाखिल किया और कहा कि ईदगाह में केवल ईद की नमाज पढ़ी जानी चाहिए, लेकिन यहां पांचों वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है। इस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि विवादित भूमि पर नमाज न अदा करने की मान्यता भी है। जान-बूझकर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अदालत से शाही मस्जिद ईदगाह में नमाज अदा करने पर रोक लगाने और बाकी मस्जिदों के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने पर भी रोक लगाने की मांग की। महेंद्र प्रताप ने बताया कि अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। महेंद्र प्रताप ने पूर्व में डीएम को भी प्रार्थना पत्र देकर नमाज अदा करने पर रोक लगाने की मांग की थी।

*मुख्यमंत्री योगी ने लांच किया आकांक्षा पेटी, बोले- जनता दे सुझाव, यूपी को नंबर एक बनाना हमारा संकल्प*
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी जनता के सुझावों पर अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के ‘यूपी नंबर 1 : सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान का शुभारंभ किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने पिछली और वर्तमान सरकार का फर्क विभिन्न उदाहरणों से समझाया। उन्होंने कहा कि कहा कि पिछली सरकारों में आतंकियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे, आज माफिया पर कार्रवाई की जाती है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकार में आतंकियों के मुकदमे वापस होते थे, उन्हें सुरक्षा दी जाती थी। आज वही माफिया मारे-मारे फिर रहे हैं। पहले नौकरी निकलते ही महाभारत काल दिखने लगता था। एक ही परिवार के चाचा-भतीजा, काका, मामा सभी वसूली के लिए निकल पड़ते थे। नियुक्तियों में जातिवाद-भाई भतीजावाद खूब होता था। वर्ष 2015 की सपा सरकार में डिप्टी कलेक्टर का रिजल्ट निकला तो 86 में से 56 अभ्यर्थी एक विशेष जाति के आ जाते हैं। प्रदेश वही है, संसाधन वहीं हैं केवल सरकार बदली है। जनता के बहुमूल्य सुझावों की मदद से यूपी को नंबर-1 बनाना ही हमारा संकल्प है।

*शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 455 अंक उछलकर खुला, निफ्टी में भी 150 अंक की बढ़त*
आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां हरे निशान पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 455.40 अंक की बढ़त के साथ 58,243.43 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी सूचकांक ने 151.60 अंक की तेजी लेकर 17,373 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

*राहत:अब 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी कर सकेंगे हज यात्रा, अधिकतम उम्र सीमा की बाध्यता खत्म*
अब 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी हज यात्रा कर सकेंगे। हज कमेटी आफ इंडिया ने हज यात्रा करने वाले आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र की बाध्यता खत्म कर दी है। इसके तहत ऐसे आवेदक जो पहले हज कमेटी या प्राइवेट टूर के माध्यम से हज पर नहीं गए हैं, साथ ही 31 मई 2022 को 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हों वे अपने एक सहयोगी के साथ रिजर्व श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव एवं कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग सहयोगी के रूप में अपने संबंधियों में केवल पति-पत्नी, भाई-बहन, लड़का-लड़की, पोता-पोती, नाती-नतिनी, दामाद-बहू, भांजा-भांजी, भतीजा-भतीजी को ही ले जा सकते हैं। राज्य हज समिति ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अकेले रिजर्व श्रेणी में आवेदन नहीं कर सकते हैं।

*अलीगढ़ में कांग्रेस के दावेदारों को संदेश, हर बूथ पर बनाएं 25 सदस्य*
अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दावेदारों को अपना जनाधार साबित करने के लिए बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने वर्चुअल मीटिंग में दावेदारों को हर बूथ पर कम से कम 25 सदस्य बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि इतने सदस्य भी नहीं होंगे तो चुनाव कैसे लड़ा जाएगा।मीटिंग में शहर सीट से जियाउद्दीन राही, सुलेमान निजामी, असद फारुख, हाजी अरसान, मोहम्मद शारिक, कोल से आगा यूनुस, आसिफ, बरौली से अनिल चौधरी, विजय सारस्वत, खैर से रोहताश समेत अनेक दावेदार शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है। हमें जीत के लिए बूथ तक पहुंच बनानी है। बूथ पर हमारे कार्यकर्ता नहीं होंगे तो कांग्रेस को वोट देने वाला खुद को हताश महसूस करेगा। सभी का उत्साह बढ़ाना है। दावेदारों को सदस्यता की जो बुकलेट दी गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरवाना सुनिश्चित करें। जो दावेदार सबसे ज्यादा बुकलेट भरेगा और सदस्य बनाएगा, उसके नाम पर विचार होगा।

*विजय दिवस के नायक : गोली व ग्रेनेड लगने के बाद भी डटकर किया पाकिस्तानी सेना काम मुकाबला*
1971 के भारत-पाक युद्ध में महराजगंज जिले के नौतनवां निवासी राइफलमैन तुल बहादुुर थापा भी शामिल हुए थे। युद्ध के दौरान घायल होने के बाद भी 4/5 गोरखा राइफल्स के राइफल मैन ने सेना की ईएमई कोर को बांग्लादेश के ढाका में प्रवेश कराया था। मूल रुप से नेपाल के रहने वाले तुल बहादुर थापा का परिवार अब नौतनवां में ही रहता है। पांच साल, 26 दिन देश की सेवा करने के बाद वर्तमान में राजीव गांधी पीजी कालेज नौतनवां में खेल प्रशिक्षक के रुप में कार्यरत हैं।राइफलमैन तुल बहादुर थापा की इस शौर्य गाथा के चश्मदीद बांसगांव के डांडीरावत निवासी ईएमई कोर के कैप्टन रहे रामानंद साहनी है। 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के दौरान उनकी तैनाती नागालैंड में थी। अधिकारियों का आदेश मिलते ही अपनी कोर के साथ अगरतला होते हुए बांग्लादेश (तब के पूर्वी पाकिस्तान) के लिए निकल पड़ी। लेकिन ईएमई कोर को पाकिस्तानी सैनिक ढाका में घुसने से रोक रहे थे।लगातार हो रही गोला बारी की वजह से ढाका के बाहर नदी किनारे ईएमई कोर को रुकना पड़ा। ऐसे में 4/5 गोरखा राइफल्स के जवानों की हवाई लैंडिंग नदी के आसपास कराई गयी। घाटी में मौजूद सभी 35 पाकिस्तानी सैनिकों का गला खुखरी से काटकर ईएमई कोर को ढाका में प्रवेश कराया।दुश्मन की गोला बारी में तुल बहादुर थापा घायल हो गए। कैप्टन रामानंद बताते हैं कि उनके कोर की जिम्मेदारी पुल बनाने के साथ ही वार के दौरान मारे गए लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करने की थी। हम एक दिन में 50 से 100 लोगों का अंतिम संस्कार उसी इलाके में करते थे।

You missed