वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 17 दिसंबर से

जयपुर।आगामी 17-18 दिसंबर को एंटरटेनमेंट पैराडाइज जयपुर में होने जा रहे वर्ल्ड हेल्थ एंड वैलनेस महाकुंभ में 100 से अधिक विशेषज्ञों के स्वास्थ्य की विभिन्न पद्धतियों व आयामों पर विशेष सत्र आयोजित होंगे।

आयोजन से जुड़े योगा पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि 17 दिसंबर शाम 6 बजे विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम द्वारा ओशो ध्यान मेडिटेशन का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है जिसके प्रति योग प्रेमियों का विशेष रुझान आ रहा है इस सत्र सहित दो दिवसीय आयोजन के सभी सत्र सभी के लिए निशुल्क रहेंगे जिनका रजिस्ट्रेशन वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल की वेबसाइट पर किया जाना जारी है।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी के निदेशक और आयोजन समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के दूसरे संस्करण के स्पीकर्स की लिस्ट जारी की जिसमे बोलीवूड फिटनेस सेलेब्रिटी मंदिरा बेदी, एस के फाइनेंस के एम् डी राजेंद्र सेतिया, रोडीज फेम रण विजय, फिल्म निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर, दिग्गज समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु और अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक, एचएच आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम, ग्लोबल लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरु डॉ. मिक्की मेहता, आर यू एच एस के कुलपति डॉक्टर सुधीर भंडारी, मैनेजमेंट फंडा के लेखक मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन, वरिष्ठ पत्रकार अमित वाजपेयी, पदमश्री ,पद्मविभूषण डॉक्टर अनिल कोहली के नाम जारी किये , राजस्थान के चिकित्सा जगत के पितामह डॉक्टर सुधीर भंडारी को कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक के रूप में होंगे

वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के सह-संस्थापक मुकेश मिश्रा और नरिशंत शर्मा ने बताया कि WHWF में सेशन के अलावा 10000 पुश अप का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ड्रम जेमिंग, ओशो ओमकार मैडिटेशन, मोर्निंग योगा, हेल्थ एंड वैलनेस ह्यूमन बुक्स , क्लोज टू नेचर वर्कशॉप जेसे अलग अलग कार्यक्रम भी होंगे दो दिवसीय आयोजन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे।

You missed