

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की साथी संस्थाओं भीम पाठशाला व जय भीम संस्थान ने संस्था की मुहिम इंसान के साथ जानवर भी भूखा ना रहे के प्रयास मैं अपना योगदान देने का निश्चय करते हुए 50 -50 पालसीए शहर की विभिन्न भागों में लगाकर उनमें नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी उठाई भीम पाठशाला के सुरेश कुमार पवार ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से 10 किलो दाना रोजाना पक्षियों को डाला जाएगा वही जय भीम संस्थान के विनोद चावरिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि उनकी संस्था की तरफ से रोजाना 20 किलो दाना पक्षियों के लिए डाला जाएगा।

