– 400 CCTV और 2000 वाहनों की चेकिंग कर पकड़ा

आरोपी जालौर के सांचोर के रहने वाले और राजस्थान के कईं शहरों सहित देश के अन्य राज्यों में दे चुके वारदात अंजाम, एक आरोपी अब भी फरार

अजमेर।अजमेर पुलिस ने सिगरेट के गोदामों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। अजमेर में चोरी के बाद मिले CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने हाइवे के टोल नाकों पर 2 हजार से ज्यादा वाहनों की चेकिंग की और हाइवे की होटलों पर लगे करीब 400 CCTV फुटेज देखने के बाद आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने जालोर निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फरार है। पूछताछ के दौरान अजमेर सहित राजस्थान के अन्य शहरों व देश के अन्य राज्यों में करीब 7 करोड़ रुपए की 65 वारदात कबूल की है।

अजमेर SP विकास शर्मा ने बताया कि नसीराबाद रोड निवासी सुभाषचन्द मुरक्या ने रिपोर्ट देकर बताया कि 12 सितम्बर 2021 को रात लगभग 1 बजे श्रीनगर रोड पर 30 से 32 लाख की सिगरेट चोरी हो गई। शोरुम पर विरेन्द्र सिंह नाम का स्टाफ सुबह आया तब उसने मेन गेट व शोरूम के शटर के ताले टुटे हुए देखे। यहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में दो अज्ञात व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

– ऐसे हुआ खुलासा

घटनास्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक किए गए तो दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा माल चोरी करके एक ईको वैन कार में भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर गठित टीम द्वारा अज्ञात चोरो का पीछा करते हुए अजमेर शहर से ब्यावर, पाली, जालौर, भीनमाल होते हुए पुलिस थाना बागौडा क्षेत्र में स्थित ग्राम कुकावास तक सम्पूर्ण रास्तों के पैट्रोल पम्प व होटलों पर लगे लगभग 400 सी.सी.टी.वी. कैमरे व पीपलाज टोल व किशनगढ़ टोल प्लाजा पर करीब 2000 वाहन चैक किए गए। जिस पर ब्यावर टोल प्लाजा पर चोरी का माल वैन में भरकर ले जाते हुए दिखाई दी। इस पर पीछा करते हुए आरोपियों को पकड़ा। इसमें एक चोरी करने वाला व दो खरीदार है। एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

-इनको किया गिरफ्तार

बीरबल पुत्र छोगा, जाति विशनोई, उम्र 44 साल, निवासी कुका पुलिस थाना बागौड़ा, जिला जालौर। (मुख्य आरोपी व सरगना)
विशाल पुत्र अमोलक दास, जाति माहेश्वरी, उम्र 31 साल, निवासी माहेश्वरी कालोनी, सांचौर पुलिस थाना सांचौर, जिला जालौर। (चोरी का माल खरीदार)
नेबाराम उर्फ नरेन्द्र पुत्र मावाराम, जाति कलवी (पटेल), उम्र 24 साल, निवासी किलवा, पोस्ट डमाल, पुलिस थाना साचौर, जिला जालौर। (चोरी का माल खरीदार)
– आरोपियों द्वारा कबूल की गई अन्य वारदातें

आंध्रप्रदेश मे गोदामों से सिगरेट चोरी की करीबन 33 वारदात ( गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी )
गुजरात में वाहन चोरी की 2 वारदाते
राजस्थान में बालोतरा, बायतु धोरीमना चौहटन, सिणधरी, बाडमेर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी)
फलौदी, जोधपुर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी )
रायपुर, सुमेरपुर बाली, रोहीट, राणीशहर पाली (गोदाम से सिगरेट के कार्टून व किराणा . सामान चोरी )
कोलायत, नौखा, बीकानेर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी)
नागौर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी)
उदयपुर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी)
भीनमाल शहर, जालौर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी)
शिवगंज, सिरोही शहर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून व किराणा सामान चोरी)
जयपुर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी)
पोखरण जैसलमेर (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी)
चुरू (गोदाम से सिगरेट के कार्टून चोरी)
हिडोन सिटी करौली शहर (किराना सामान चोरी)
ब्यावर शहर किशगढ शहर अजमेर (किराना सामान चोरी)

You missed