बीकानेर।अमन कला केंद्र द्वारा रविवार को लायंस क्लब सादुल गंज बीकानेर में बीकानेर के जाने माने सिंगर एम रफ़ीक कादरी का फिल्मी गीतों का एकल गायन कार्यक्रम कलाकार एक फ़नकार अनेक आयोजित किया गया संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ अबरार पवार सी एम एच ओ बीकानेर व रितेश अरोड़ा कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय बीकानेर एम आर मुगल डॉ श्याम अग्रवाल इकबाल हुसैन समेजा नेमी चंद गहलोत डॉ गौरव गोम्बर डॉ नवनीत सुथार रामदेव अग्रवाल सुशील यादव यशराज मोहम्मद सदीक चौहान डॉ हिमांशु दाधिच डॉ राकेश रावत डॉ दिनेश शर्मा समुंद्र सिंह राठौड़ यशबंशी माथुर थे संस्था से जुड़े ख्वाजा हसन कादरी ने बताया की एम रफ़ीक कादरी ने मो,रफी किशोर कुमार मुकेश तलत महमूद हेमंत कुमार व अन्य कलाकारों के गीत पेश किए साथ ही साथ कादरी को बधाई स्वरूप मेहमान कलाकारो ने भी गीत पेश किए