देवेन्द्र सिह का जन्म 12 अप्रेल 1933 को बडलियास ठिकाने मे हुआ था । उन्होने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत सरपंच से की थी और बाद मे वह 17 साल कोटडी पंचायत समिति के प्रधान रहे । 1977 मे विधानसभा का चुनाव लड़ा 1980मे बनेडा विधानसभा से विधायक रहे बनेडा से दो बार विधायक रहे ।।1985 मे भीलवाड़ा शहर विधानसभा का चुनाव हारे तथा 1998 मे पुनः भीलवाड़ा विधानसभा से चुनाव जीता और राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष बने तथा तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदरेणा के लंबी बीमारी के कारण विधानसभा का संचालन इन्होने ने ही किया । सिह काॅ-आपरेटैव बैंक के चैयेन भी रहे और राजस्थान सरकार मे कृषि मंत्री भी रहे । सिह लंबे समय से बीमार थे और राजनीति से दूर थे । सिह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बडलियास मे कल किया जाएगा।

