

पटना , ( अनमोल कुमार ) ओम एक्सप्रेस
भारत के 5 वे प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह का पुण्यतिथि है l राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है ।इनकी मृत्यु 29 मई 1987 को दिल्ली में हुई थी ।
किसान राजनेता होने के कारण इनके द्वारा 19 28 ने किसानों पर हुए मुकदमे के वापसी का कार्य किया गया l 19 39 किसानों के कर्ज माफी और खेतों को नीलाम होने से रुकवाया गया । इनके द्वारा किसान के बच्चों को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण की आवाज उठाई गई थी परंतु सफलता नहीं मिली l 19 39 मे किसानों पर बढ़ते टैक्स और बेदखल मुक्ति के खिलाफ आंदोलन किया गया । प्रारंभ से ए नेहरू विरोधी और कांग्रेस विरोधी रहे हैं ।
जनता पार्टी में हुए विवाद के कारण ए 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 19 80 तक प्रधानमंत्री रहे परंतु संसद में बोलने का मौका इन्हें नहीं मिल पाया । 1929 मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उसके बाद भारतीय क्रांति दल जनता पार्टी और लोकदल का इन्होंने नेतृत्व किया । इनका जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ नूरपुर में 23 दिसंबर 19 02 मैं हुई थी ।
स्वतंत्रता आंदोलन महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण के साथ इनका सानिध्य रहा ।
19 30 मे महात्मा गांधी के सौभाग्य आंदोलन के दौरान हिडन नदी में नमक बनाने का काम किया l यह हमेशा ग्रामीण परिवेश में रहे l मोरारजी भाई देसाई के बाद इन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला l इनके पुत्र अजीत सिंह जिनका निधन हो चुका है और 1 पुत्र जयंत सिंह हैं ।
