मोकामा । – अनमोल कुमार

फतुहा से बडहिया टाल क्षेत्र के किसान टाल से विलंब से जल निकासी के कारण रबी फसलों की बुवाई देर से की है जिसके कारण उन्नत फसल होने में कठिनाई हो सकती है दूसरी तरफ यूरिया खाद का निर्धारित कीमत 275 की जगह काले बजारी में 400 में उपलब्ध हो रहा है इतना ही नहीं खाद विक्रेता यूरिया नहीं होने का अफवाह फैला कर जमाखोरी और कालाबाजारी को प्रश्रय रहे दे रहे हैं ।खुले में यही माल 40 से 50 रुपए में खुलेआम बिक्री की जा रही है और प्रचुर माल विक्रेता के गोदाम में जमा है
मोकामा के किसानों से इस संदर्भ में हुई वार्ता से यह स्पष्ट हुआ कि खाद दुकानदार यूरिया नहीं होने का बहाना बनाकर जरूरतमंद किसानों से मोटी रकम वसूल रहे हैं । किसान ने बताया कि इस तरह के कालाबाजारी पर सरकार और प्रशासन अविलंब रोक नहीं लगाया तो बेबस किसान कर्ज में डूब जाएंगे । अपना दर्द बयान करते हुए किसानों ने कहा कि एक तरफ प्राकृतिक मार के कारण टाल क्षेत्र से जल निकासी विलोम से होने कारण फसलों की बुवाई देर से हुई है और अब खाद के दाम में अत्यधिक महंगाई के कारण किसानों का कमर ही टूट सा गया है ।