एमडीयू कुलपति अनुशासन संबंधित पहलुओं पर मंथन
रोहतक, 29 फरवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता के प्रति जीरो टोलरेंस नीति के पालन करने की बात विश्वविद्यालय स्टेक होल्डर्स को कही।
एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नीना सिंह, प्रॉक्टर प्रो. एससी मलिक, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा के साथ विवि परिसर में अनुशासन संबंधित पहलुओं पर मंथन किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि बाहरी तत्त्वों पर परिसर में कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुलपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।