बीकानेर। स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में युवक का शव मिला। जिसकी सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी मनोज माचरा से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुखराम पुत्र कुंभाराम जाखड़ है जो कि महादेववाली का रहने वाला है। मुखराम होटल में तीन-चार दिनों से रूका हुआ था, जिसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। माचरा के अनुसार घटना स्थल सुसाइड नोट नहीं मिला ऐसे में आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।