– मोक्ष के द्वार खोलता है कुम्भ स्नान : सरजूदासजी महाराज
बीकानेर। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक सम्मेलन कहा जाने वाला कुम्भ मेला अपने परवान पर है। हरिद्वार में चल रहे इस कुम्भ मेले का शुभारम्भ मकर संक्रांति से हो चुका है। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम के महंत श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर सरजूदासजी महाराज ने बताया कि महाकुम्भ में बीकानेर से प्रथम बार खालसा लगने जा रहा है। इससे पूर्व 2018 में प्रयागराज में बीकानेर से खालसा लगाया गया था। इस खालसे में रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क रहती है। बीकानेर से लगने वाले इस खालसा में सम्मिलित होने के लिए सरजूदासजी महाराज ने बीकानेर कलक्टर नमित मेहता को आमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान कलक्टर नमित ने महाराजश्री की वंदना कर उन्हें प्रथम बार लगने वाले खालसे के लिए शुभकामनाएं दी। सरजूदासजी महाराज ने कहा कि कुम्भ स्नान न केवल पापों से मुक्ति दिलाता है बल्कि मोक्ष के द्वार भी खोलता है। इस दौरान स्वामी प्रियमजी महाराज भी उपस्थित रहे। महाराजश्री ने बताया कि 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या, 14 अप्रैल मेष संक्रांति व 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा पर स्नान की विशेष महत्ता है।