बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की 52वीं बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय की रिसर्च गतिविधियों पर आधारित त्रैमासिक ई-न्यूज लेटर प्रकाशित किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करते हुए इसे अधिक से अधिक शोधार्थियों तथा कृषि वैज्ञानिकों तक पहुंचाने के प्रयास होंगे। इसका प्रकाशन निदेशक (अनुंसधान) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों, आइसीएआर सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों से एमओयू किए जाएं, जिससे शोध कार्यों को और गति मिल सके तथा किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों से रूबरू करवाना तथा उन्हें समन्वित खेती के लिए प्रेरित करना विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


12-बी की मान्यता की होगी कार्यवाही
प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय को यूजीसी के तहत 12 बी की मान्यता दिलाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करते हुए आवेदन किया जाए। विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं को राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यापन बोर्ड (एनएबीएल) के तहत रजिस्टर्ड करवाने की पहल होगी। इसके लिए तैयारी के निर्देश दिए गए। उन्होंने गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा बाजरे एवं जैतून सहित विभिन्न मूल्य संवर्धित उत्पादों की मार्केटिंग की कार्ययोजना बनाने तथा स्तरीय उत्पादों के पेटेंट अधिकार लेने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रो. नाग की स्मृति में आयोजित होगी संवाद श्रृंखला
कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि एसकेआरएयू के प्रथम कुलपति रहे प्रो. के. एन. नाग की स्मृति में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर वार्षिक संवाद श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक के दौरान बेस्ट टीचर तथा शोध अवार्ड के लिए आइसीएआर नॉम्र्स के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न कार्यों के समयबद्ध सम्पादन के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाने तथा समयबद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

gyan vidhi PG college
गत बैठक की कार्यवाही की हुआ अनुमोदन
इस दौरान एकेडमिक काउंसिल की 51वीं बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन हुआ तथा निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की गई। प्रो. शर्मा ने कहा कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना नियमित रूप से की जाएग तथा सुनिश्चित किया जाए कि इनकी अक्षरश: अनुपालना हो। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत तीनों महाविद्यालयों की बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठकों के निर्णय अनुमोदित किए गए।

OmExpress News
विश्वविद्यालय की साख के अनुरूप करें कार्य
कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि एसकेआरएयू, सबसे पुराना विश्वविद्यालय है तथा राष्ट्रीय स्तर पर इसकी साख है। कृषि वैज्ञानिक इसके अनुरूप कार्य करें तथा विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में ‘टीम भावनाÓ के साथ कार्य करें। वरिष्ठ अधिकारी, एसकेआरएयू परिवार के नए सदस्यों का मार्गदर्शन करें। उन्होंने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की सूचना एकत्रित करने तथा आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय के सूचना प्रेषण तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।

बैठक में एकेडमिक काउंसिल के एक्स्टर्नल मेंबर काजरी, जोधपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एन. के. पंवार, कुलसचिव डॉ. राजेश शर्मा, निदेशक अनुसंधान डॉ. एस एल गोदारा, कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. आई पी सिंह, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह, आइएबीएम निदेशक डॉ. एन के शर्मा, गृह विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. दीपाली धवन, अधिष्ठाता स्नातकोतर शिक्षा डॉ. विमला डुकवाल, भूसृदश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. मीनाक्षी चौधरी सहित विभिन्न डीन-डायरेक्टर मौजूद रहे।

mannat