बीकानेर -ओम एक्सप्रेस न्यूज-पूर्व जिला परिषद
सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने राज्य सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को मेल भेज कृषि जिंसों पर कृषि कल्याण टेक्स को लगाने की सरकारी आदेश को अतिशीघ्र निरस्त कर राजस्थान के व्यापारियों को व आम किसानो को राहत प्रदान की मांग की है।उन्होंने कहा कि इस कोविड-19महामारी की वजह से पहले ही सारे व्यापारी परेशान है।सरकार की हठ धर्मिता से पिछले कई दिनों से मंडियों मे व्यापार बंद है। इस वजह से किसानो को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अत:सरकार टेक्स का आदेश वापस ले।

राजस्थान के किसानो पर तो पहले से ही राम (भगवान )व राज दोनों नाराज है।आखिर किसान कहां जाये किस के आगे फरियाद करे । किसानो पर बेमौसम बारिश, ओलावर्षटी, तूफान, टीडीदल सहित अनेको परेशानियो को झेल कर किसान फसल पकाता है फिर समय पर फ़सल बिकती नहीं है तो कभी बिजली विभाग, कभी बैंको के लोन वाले तो कभी सेठ सहूकार किसानो को तो हरसमय परेशानी ही झेलनी पड़ती है अत:इस कोरोना महामारी की मार से किसानो को बचाने के लिये सरकार से मांग करता हूं कि आम उपभोक्ताओ के बिजली व पानी के कम से कम 6माह के बिल माफ़ करे, किसानो का कर्जा माफ़ करे ज़ब सरकार उधोगों के अरबो रूपये माफ़ कर सकती है तो किसानो के क्यों नहीं साथ ही सरकार जो बिजली बिलों में सर्विसचार्ज के नाम से लूट मचा रखी है पूरा सर्विसचार्ज बंद किया।

You missed