जयपुर।कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संगठन आज देशभर में चक्काजाम कर रहे हैं। राजस्थान-हरियाणा के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाम लगा दिया है। पंजाब में अमृतसर और मोहाली में किसान गाडिय़ों को रोकने के लिए सड़कों पर बैठ गए हैं। उधर, जम्मू-पठानकोट हाईवे पर भी किसानों ने गाडिय़ों की आवाजाही रोक दी है। इधर, बीकानेर में किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा बीकानेर-जयपुर-जोधपुर बाइपास पर चक्काजाम किया है, जहां एनएसएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा सहित बड़ी संख्या में किसान हाइवे पर बैठे हैं और आने-जाने वाली गाडिय़ों को रोक रहे है। इसी तरह भादेरा हरियासर टोल प्लाजा पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चक्काजाम किया गया है। जहां महिपाल सारस्वत सहित किसानों ने मोर्चा संभाल रखा है।वही नोखा के किसान मोर्चा ने चक्काजाम कर टायरों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है।

– चक्काजाम के समर्थन में कांग्रेस द्वारा मनोज चौधरी के नेतृत्व मे दिया जा रहा धरना

– दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक

केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध तथा किसान आन्दोलन के समर्थन मे आज शनिवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक चक्काजाम के समर्थन में कांग्रेस ने धरना लगाया।यह धरना बीकानेर के अम्बेडकर सर्किल पर चल रहा है।
शहर जिला कांग्रेस के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि किसान पिछले दो माह से अधिक समय से कृषि बिलों के विरोध में आन्दोलनरत है। इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कृषि बिलों का विरोध करते हुए कहा कि हम मोदी सरकार से इन बिलों को वापस लेने की मांग करते है तथा किसान आन्दोलन व प्रस्तावित चक्काजाम के समर्थन में अम्बेडकर सर्किल पर धरना दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लिया।

You missed