आरईपीसी फोर्टी इंडो- ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो के दौरान होगा आयोजन


जयपुर।अफ्रीका की राजधानी नैरोबी में फोर्टी की ओर से इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो का विशेष आकर्षण इंडो- अफ्रीका मेडिकल कांग्रेस है। 5 से 7 जुलाई तीन दिन तक चलने वाली इस मेडिकल कांग्रेस के विभिन्न सत्रों में 25 भारतीय चिकित्सकों के साथ सभी अफ्रीकी देशों के 6 सौ से ज्यादा डॉक्टर शिरकत करेंगे। पहले दिन 5 जुलाई को यहां यूरो-लिवर ट्रांसप्लांट एंड गैस्ट्रोएनटोलजी विषय पर वीपीएस लेकश्योर हॉस्पिटल केरल के डॉ अभिषेक यादव, दूसरे दिन 6 जुलाई को बोन मेरो ट्रांसप्लांट, ब्लड कैंसर, ऑंकोलॉजी पर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ नितिन गुप्ता और डॉ मानस कालरा, तीसरे दिन 7 जुलाई को इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी कांग्रेस में मैक्स हॉस्पिटल के डॉ मजिंदर सिंह संधू का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इंडो- अफ्रीका मेडिकल कांग्रेस का आयोजन केन्या मेडिकल एसोसिएशन, मेदांता सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मेडिटेस्ट डायग्नोस्टिक के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। सम्मेलन में वरिष्ठ और विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन, नई तकनीक और रोगों के इलाज में इनोवेशन पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान यहां मेडिकल और हेल्थ से संबंधित उपकरण बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों की ओर से एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी। मेदांता के सीईओ और डायरेक्टर डॉ भूपेंद्र यादव का कहना है कि यह मेडिकल कांग्रेस भारतीय मेडिकल सेक्टर के लिए अफ्रीकी देशों में बड़ा अवसर लेकर आएगी। यहां एक ही मंच पर भारत और सभी अफ्रीकी देशों के 7 सौ चिकित्सक मौजूद रहेंंगे। अफ्रीकी देशों में मेडिकल सेक्टर भारत की तुलना में काफी पीछे हैं। इसलिए भारतीय चिकित्सकों के साथ मेडिकल और हेल्थ से संबंधित उपकरण निर्माता कंपनियों के लिए भी यहां काफी संभावनाएं हैं। इस सम्मेलन से भारत और अफ्रीकी देशों के बीच मेडिकल टूरिज्म के नए द्वार खुलेंगे।
