. बीकानेर।शहर की सफाई व्यवस्था से नाखुश कांग्रेसी पार्षद अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को अलसुबह निगम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था में भेदभाव का आरोप भी लगाया जा रहा है।

आज सुबह जब सर्द हवाएं चल रही थी तब निगम कार्यालय के आगे गर्म माहौल बना हुआ था। आज कांग्रेस के पार्षद जावेद परिहार शिव शंकर बिस्सा आनंद सिंह सोढा शांतिलाल मोदी आदि सुबह निगम कार्यालय पहुंचे और भंडार के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर अपना विरोध जताया। कांग्रेसी पार्षद शिवशंकर बिस्सा लगातार निगम में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, बातचीत में बिस्सा ने बताया की जब तक निगम में अव्यवस्थाओं का आलम रहेगा हम शहर के हित हेतु विरोध कर व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास करेंगे।हालांकि पार्षदों को सोमवार तक कर्मचारी बढ़ाने का आश्वासन निगम आयुक्त ने दिया है, !