– बूंदी सदर थाना अधिकारी समेत डेढ़ दर्जन होंगे हाडोती गौरव से सम्मानित


बूंदी,। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में कोटा में 5 जनवरी को आयोजित होने जा रहे हाडौती गौरव सम्मान 2024 में बूंदी जिले से बूंदी सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज एवं रक्तदान के लिए सदैव प्रेरित करने वाले डॉक्टर ऋषि कछावा समेत डेढ दर्जन प्रतिभाओं को हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जावेगा।


हाडौती गौरव सम्मान 2024 के कार्यक्रम संयोजक के.के. शर्मा “कमल” , ने बूंदी जिला संयोजक भरत शर्मा की सहमति एवं कोर कमेटी के निर्णय अनुसार हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम के लिए बूंदी जिले के सम्मानित होने वाले डेढ दर्जन से अधिक प्रतिभाओं के नाम घोषित किए।

जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि बूंदी मैं आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय के संकल्प को लेकर व्यवस्था करने पर बूंदी सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज, आकाशवाणी के माध्यम से सराहनीय सेवाओं के लिए श्रीमती कविता शर्मा, लोक संस्कृति परंपरा को बचाए रखने हेतु गरीब एवं असहाय परिवारों की मदद करने पर समाजसेवीका शालिनी विजय, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर आभा शर्मा, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर लीला सोमानी, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान करने पर रेनू परिहार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर चेतन भगत, बाल संरक्षण विधिक सेवा के क्षेत्र में लोक अदालत के माध्यम से मध्यस्थ की भूमिका निभाने पर शिफा उल हक को हाडौती गौरव सम्मान 2024 प्रदान किया जायेगा।

शर्मा ने बताया कि जिले में महाकवि सूर्यमल्ल मिश्र की काव्य भाषा शैली को जीवंत रखने एवं डिंगल भाषा के कवि के रूप में जिले का नाम रोशन करने पर नारायण सिंह जाड़ावत, महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के लिए उन्हें जागरूक करने एवं वंचित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने पर उमंग संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शारदा नामा, बूंदी में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने पर कमलेश शर्मा, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं महिला एवं बाल विकास क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर आशा सहयोगिनी संघ की अध्यक्ष रेखा पाराशर , फोटोग्राफी के माध्यम से बूंदी के प्राकृतिक एवं अलौकिक सुंदर पौराणिक कुण्ड बावडी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने पर फोटोग्राफर शिवकुमार शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्रीमती अनीता वर्मा नर्सिंग ऑफिसर को हाडोती गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा ।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि कोटा में 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे सनाढय सामुदायिक भवन महावीर नगर प्रथम कोटा में आयोजित सम्भाग स्तरीय हाडौती गौरव सम्मान 2024 में इन प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।
शर्मा ने बताया कि हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य के कई जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रह कर सम्मान प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा में छठे हाडौती गौरव सम्मान को लेकर हाडौती की प्रतिभाओ में जबरदस्त उत्साह है।