जयपुर । हम हैं तो कोरोना खत्म दिव्यांग रोजगार कोष का संदेश

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर से हड़कंप मचा हुआ है। दिव्यांग रोजगार कोष के प्रमुख राहुल मेघवंशी ने कहा कि अलवर खेरली की रहने वाली
डीडी अंजना दिव्यांग रोजगार कोष की सदस्य दोनों पैरों ओर दोनों हाथों से दिव्यांग होने के बावजूद भी फ्री में मास बनाकर बांट कर कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति दे रही है।

वहीं लाखों लोग वायरस के संक्रमण से जूझ रहे है। कोरोना वायरस से बचने के लिए दिव्यांग रोजगार कोष की सदस्य लगातार मास बनाकर फ्री में सेवा कर रही है।
डीडी अंजना का सन्देश – प्रत्येक महिला व परुष जो सिलाई करना जानते है आप भी इस कोरोना को खत्म कर सकते है। अपने घर मे मास बनाना शरू करे ताकि देश को बचा सके।

You missed