

जैसलमेर /कोविड -19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जैसलमेर जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न प्रभावकारी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत चिकित्सकीय सेवाओं में सेंपलिंग के मामले में जैसलमेर आगे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलाें की सेंपलिंग के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन में यह सामने आया है कि जैसलमेर प्रदेश भर में इस मामले में पहले पांच जिलों में शामिल है।


—000—
