बीकानेर। चीन में फैले कोरोना वायरस के खौफ ने बीकानेर में मीट मांस के कारोबार को चौपट कर दिया है। इस वायरस के खौफ से मांसाहार ने मटन चिकन से दूरिया बना ली है। बीकानेर में मांसाहार से जुड़े कारोबारियों के अनुसार शहर में बीते महिने भर के अंतराल में मीट,मांस,चिकन और मछली वगैरहा की बिक्री में भारी गिरावट आई है। उनके मुताबिक कोरोना वायरस के खौफ से मांसाहार के शौकिन लोगो ने खान-पान में भी सावधानिया बरतनी शुरू कर दी है,इनमें से ज्यादात्तर ने मटन चिकन से पूरी तरह परहेज करना शुरू कर दिया है। शहर के मीट मार्केट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर की खबरों के बाद मटन-चिकन की मांग तेजी से घटने की वजह से दाम भी आधे हो गए हैं। पहले जहां ग्राहकों की भीड़ जुटी रहती थी,वहीं दुकानों पर इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहे हैं।
जानकारी के रहे कि बीकानेर का मीट का मार्केट संभाग का सबसे बड़ा मार्केट है,यहां सालाना तीन सौ करोड़ से ज्यादा मटन चिकन का कारोबार होता है। मीट मार्केट के अलावा भी शहर में जगह-जगह मांस और चिकन की दुकानें खुली है,दुकानदारों ने बताया कि डेढ माह पहले तक मांसाहार के शौकिनों की भीड़ जुटी रहती थी,लेकिन कोरोना वायरस के खौफ से ग्राहकों की तादादा घटकर आधी से भी कम रह गई है। वहीं चिकन कॉर्नर संचालकों ने बताया कि पहले रोजाना ढाई सौ-तीन सौ चिकन की होम डिलवरी होती थी,लेकिन अब हर रोज दस-पन्द्रह लोग ही चिकन की होम डिलवरी ले रहे है। मांस के कारोबारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के खौफ से मटन चिकन की दुकान पर काम करने वालों ने दूरिया बनानी शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि अगर यही हालात कायम रहे तो आने वाले दिनों में मीट मांस के कारोबार संकट में पड़ जायेगा। वैसे बीकानेर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई खतरा फिलहाल नहीं है,लेकिन देश के कई हिस्सों में फैल रहे इस जानलेवा वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के बाद लोगों में इस वायरस का खौफ लगातार बढता जा रहा है।