

नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। आई ए एस समीर विश्नोई के साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. एडीजे अजय सिंह राजपूत ने सुनवाई करने के बाद तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया. अब ईडी तीनों को 10 नवंबर को फिर कोर्ट में पेश करेगी. रायपुर ,कोर्ट ने आईएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा,14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा,अब 14 दिन रायपुर जेल में रहेंगे आईएएस विश्नोई,10 नवम्बर को ईडी फिर कोर्ट में पेश करेगी। छत्तीसगढ़ का कोयला घोटाला कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील आयुश अग्रवाल ने बताया कि 15 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने उनके मुवक्किल को अदालत में पेश किया था. आज उन्होंने न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि उनके मुव्वकिल की गिरफ्तारी की अवैधानिक है, इस लिहाज से हाईकोर्ट में अपील की जाएगी.