अतिरिक्त जिला न्यायधीश निहालचंद ने किया लोकार्पण
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा जिला न्यायालय के नवीन परिसर मे आम आगंतुकों व अधिवक्ताओं लाभार्थ दो आर ओ प्लांट लगवाये गये है।
क्लब के पूर्वाध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि बीकानेर बार एसोसियेशन के आह्वान पर रोटरी प्रांत 3053 द्वारा प्राप्त 70000 रूपये की ग्रांट से नवीन कोर्ट परिसर मे न्यायिक कार्य के लिये आने वाले आम आगंतुकों व कार्यरत्त अधिवक्ताओं के स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दो आर ओ प्लांट प्रथम तल व द्वितीय तल पर लगवाये गये है।
आर.ओं. प्लांट का लोकार्पण अतिरिक्त जिला न्यायधीश निहालचंद, क्लब अध्यक्ष एड पुनीत हर्ष तथा बीकानेर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मुमताज अली ने फीता काटकर किया।
न्यायधीश निहालचंद ने रोटरी के सेवा कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा कि 13 लाख रोटेरियन से संगठित रोटरी अंतर्राष्ट्ररीय ‘ग्लोबल टू लोकलÓ स्तर पर कार्य करने का एक बेजोड़ संगठन है जिसके सेवा कार्यों का लाभ हर एक वर्ग तक पहुंंचता है।
लोकार्पण अवसर पर रोटरी मरूधरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ अम्बुज गुप्ता, रोटे कैलाश कुमावत, उपाध्यक्ष प्रेमरतन जोशी, रोटे एड निमेश सुथार, रोटे सुरेश पारीक, रोटे एड रोहित खन्ना, रोटे ऋशि धामु, एड वीर विक्रम व्यास ने शिरकत की।
लोकार्पण के दौरान वरिष्ठ अधिवक्त ा गणेश चैधरी, कुलदीप शर्मा, बिहारी सिंह, प्रमोद खन्ना, बसंत मोहता, दामोदर शर्मा, घनश्यान गिरी, किशन सांखला, राम किशन सियाग, चतुर्भुज सारस्वत, मेघराज पडि़हार, सलीम राठौड़ भी मौजूद रहे।