बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में देर रात दो जनों को अफीम दूध के साथ गिरफ्तार किया। कोलायत थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में बज्जू तहसील के मीठडिया निवासी 27 वर्षीय हनुमान उर्फ करणराज पुत्र सुल्तानाराम विश्नोई तथा 19 वर्षीय फूलासर निवासी दिनेश पुत्र रामचंद्र विश्नोई को 100 ग्राम अवैध अफीम दूध के साथ हिरासत में लिया। थानाधिकारी ने बताया कि कल देर रात्रि लाक डाउन की प्रभावी पालना करने के लिए उदट फाटा नोखड़ा पर नाकाबंदी शुरू की गई।तब उदट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर मुलजिम के कब्जे से 100 ग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया गया। इस कार्यवाही के दौरान सुभाष यादव हेड कांस्टेबल, राम सिंह ,अमेदाराम मौजूद रहे। दोनों मुलजिमानों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । मामले का अनुसंधान एसएचओ गजनेर द्वारा किया जा रहा है।