झुंझनू,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। झुंझनू न्यायालय मे 73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा एडीआर परिसर में ध्वजारोहण कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । जिला विधिक सेवा प्राध्किरण की सचिव न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा ध्वजारोहण कर भारतीय नागरिकों के मूलभूत अधिकार, भारतीय नागरिकों के कर्तव्य के बारे में जागरूक किया। न्यायधीश श्रीमती सूद ने कोविड़-19 की गाईडलाईनों की पालना का जोर देते हुए अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्यार्थीगण व आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान महामारी के दौर में आवश्यक है कि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही साथ समस्त कोविड गाईडलाईनों की पालना कर स्वयं के साथ सभी का बचाव करे। इस अवसर पर श्रीमती सूद ने नालसा व रालसा द्वारा जारी विभिन्न जनकल्याणकारी स्कीमों, विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर, स्थाई लोक अदालत आदि की जानकारी प्रदान की। इसी के साथ श्रीमती सूद ने बाल विवाह रोकथाम, नारी सम्मान सुरक्षा व गौरव, प्रारंभिक शिक्षा, वोट अधिकार आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मोटर दुर्घटना एवं दावा अधिकरण न्यायाधीश श्री तिरूपति कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती इन्दिरा बनेरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सरिता कायथ, श्री विजय ओला, बार अध्यक्ष, श्री भगवान सिंह शेखावत, अधिवक्ता, श्री बाबूलाल सैनी, अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण श्री सुरेश कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री रजनीश कुमार टेलर, श्रीमती सोनिया कुमारी, श्रीमती प्रियंका कस्वां, श्रीमती शालू सरोज, श्री अनिल चौधरी, श्री उत्तम सिंह, श्री ईश्वर सिंह, श्री संजय कुमार व अन्य न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You missed