पटना , ( अनमोल कुमार ) – ओम एक्सप्रेस
मानसून के कारण पिछले 7 दिनों से लगातार वर्षा के कारण विशेषकर उत्तर बिहार मे बाढ़ की संभावना बन गए हैं सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर है ।
बिहार के 9 जिला गोपालगंज मोतिहारी बेतिया सुपौल अररिया सहरसा मधेपुरा दरभंगा किशनगंज आदि मे रेड अलर्ट जारी ।
राज्य सरकार ने बाढ़ के आशंका को देखते हुए पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है l एनडीआरएफ नवमी एवं दशमी की टीम इन क्षेत्रों में कैंप लगा ली है। एनडीआरएफ के शमा देशक विजय सिन्हा ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने अररिया बेतिया किशनगंज दरभंगा मोतिहारी और झारखंड के टीम को इस कार्य में लगा दिया है ।उन्होंने बताया कि बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ द्वारा जागरूकता अभियान और मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण लोगों के बीच दिया जा रहा है ।
बचाव कार्य के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं संचार व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था फर्स्ट एड टूल्स कटिंग मशीन ड्रिलिंग मशीन पीपीई किट मास्क सैनिटाइजर गोताखोर बोट एवं खाद्य सामग्री आदि की पूर्ण व्यवस्था कर दी गई हैं ।