हाथ के हुनर में बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता देना सीखें
बीकानेर./ ‘‘हाथ का हुनर आत्मनिर्भरता का मुख्य आधार हैं इसलिए सीखे जा रहे हाथ के हुनर में बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता देना सीखें। ’’ ये उद्बोधन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर प्रबंध मंडल के सदस्य सुनील कुमार बोड़ा ने जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर बोड़ा द्वारा मोना ब्यूटी पार्लर शुरू करने वाली संस्थान की सफलता की कहानी सुश्री मोना साध के साथ उसकी आत्मनिर्भरता के संबंध में संवाद स्थापित करते हुए उत्साहवर्द्धन भी किया गया।
बोड़ा ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार उत्पाद पर चर्चा करते हुए कहा कि अब तो हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाईन मार्केंटिंग के माध्यम से अपना उत्पाद पूरे विश्व में बिक्री कर सकते हैं। इसलिए ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हमें अपने उत्पाद की डिजाईन और वैल्यू एडिसन में बेहतर क्वालिटी देने का अभ्यास करना चाहिए।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों के अवलोकन में संदर्भ व्यक्ति संतोष बाहेती, नीतू चौधरी और रोशनी कातेला द्वारा कार्यप्रगति की प्रभावी प्रस्तुती दी गई।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने प्रशिक्षण केन्द्रों पर पाठ्यक्रमानुसार कार्यप्रगति पर प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए ड्राफ्टिंग, पैटर्न और कटिंग कार्य को पक्का-पक्का सीखने हेतु निर्दिष्ट किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना की जानकारी भी दी।
संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार स्थापना की जानकारी दी।