बीकानेर। खतूरिया कॉलोनी विकास समिति ई-सेक्टर आदर्श पार्क के लिये नगर निगम बीकानेर ने 11.17 लाख स्वीकृत किये है। इस पैसे से पार्क में पौधे लगाने, फव्वारे लगाने, प्याऊ बनवाने सहित कई काम होंगे। यह कार्य क्षेत्रिय वन अधिकारी द्वारा करवाया जायेगा।
वन विभाग द्वारा करवाये जाने वाले कार्यों में Sprinkler System द्वारा पार्क के घास में पानी की आधुनिक तरीके से सप्लाई दी जायेगी। विभिन्न तरह के फूलों की बगिया गमले, पेड़, औषधीय पौधों की पुष्प वाटिका लगायी जायेगी। पार्क में अत्याधुनिक सॉलर लाइट एवं फव्वारों द्वारा सुशोभित किया जायेगा। पार्क में कृत्रिम झरना भी लगाया जायेगा। पार्क में बच्चों के लिये घुमने के लिये स्टेच्यू लगायी जायेगी। पार्क में एक प्याऊ मय निर्माण भी किया जायेगा। पार्क में सफाई एवं रख-रखाव हेतु मैन पावर प्रदान की जायेगी।पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड, फलदार, पुष्पदार एवं औषधीय पौधे भी उपलब्ध करवाये जायेंगे। पार्क में अत्याधुनिक रंगीन फाउण्टेन का भी निर्माण किया जायेगा। बेंचों के उपर फाइबर सीट भी लागी जायेगी। इस पार्क को बीकानेर की आदर्श पार्क बनाने हेतु हर सम्मत प्रयत्न किया जायेगा ।