हर्षित सैनी
रोहतक, 2 अप्रैल। जिलाधीश आर.एस.वर्मा ने किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान खेती में प्रयोग होने वाले कृषि यंत्रों, कृषि वाहनों तथा इनकी मरम्मत करने वाली सभी दुकानों व कार्यशालाओं को लॉकडाऊन से मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत जिला में कोविड-19 की वजह से लॉकडाऊन किया गया है। किसानों की सुविधा हेतू खेेती में प्रयोग होने वाले सभी कृषि यंत्रों जैसे कम्बाईन, हार्वेस्टर सहित अन्य कृषि वाहनों तथा इनकी मरम्मत का कार्य करने वाले सभी दुकानों व कार्यशालाओं को लॉकडाऊन से मुक्त किया गया है।