बीकानेर 17 फरवरी ! ख्वाजा पीर पीरबख्श चिश्ती (रह.) के उर्स मुबारक पर सोमवार को चादर की रस्म अदा की गई । दाऊजी मंदिर के समीप चिश्ती बाबा के आशियाने से निकली चादर मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में ख्वाजा पीर पीरबख्श चिश्ती (रह.) के मजार पर चढ़ाई गयी ।

सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने बताय कि सोमवार की शाम दाऊजी मन्दिर के समीप चिश्ती बाबा के आशियाने से चादर निकाली गई । चादर दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान होते हुये महबूब मस्जिद पहुंची, जहां शिजराखानी, फातेहाखानी के बाद मजार पर चढाई गयी ओर अकीदत के फूल पेश किए गए । हाफिज बिशारत अली ने क़ुरआन का पाठ किया । सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने शिजरा पढ़ा । इससे पूर्व चिश्ती बाबा के आशियाने पर चादर की महफ़िल का आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर के शौकत अंदाज़ कव्वाल पार्टी ने रूहानी कलाम पेश कर जायरीन को भाव विभोऱ कर दिया । महफ़िल में सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती, मस्जिद के इमाम पीर मोहम्मद साबिर चिश्ती, सैयद पीर सबिहुद्दीन नैय्यर मियां अशरफी साहब, पीर हफीजुल्लाह चिश्ती, पीरज़ादा मोहम्मद सलीम चिश्ती सहित चिश्ती परिवार के गणमान्य शामिल थे । इससे पूर्व दोपहर में कुरानखानी का आयोजन किया गया । उर्स के अवसर पर मोहल्ले में लंगर का आयोजन रखा गया ।

पीरज़ादा मोहम्मद सलीम चिश्ती ने बताया कि मंगलवार की रात जोधपुर के अल्लामा मौलाना मोहम्मद नूर मियां अशरफी साहब की तक़रीर होगी ! चिश्ती ने बताया कि उर्स का समापन बुधवार की शाम कुल की रस्म से होगा ! इस अवसर पर मिलादखानी, बड़ी देग, शिजराखानी, फातेहाखानी, के कार्यक्रम होंगे ! उर्स के अवसर पर सोमवार से बुधवार तक प्रतिदिन शाम को लंगर के कार्यक्रम होंगे ।