रिपोर्ट -कविता कंवर

बीकानेर, । गंगाशहर मेंघूमचक्कर परिसर में स्थित 175 सालप्राचीन भगवान पार्श्वनाथ जैन मंदिर का जीर्णोंद्धार, नवीनीकरण होगा। जैनतीर्थं के रूप् में मंदिर के विकास की योजना की घोषणा 20 अगस्त को श्रीफौजराज बांठिया परिवार की ओर से नवनिर्मित केदारनाथ महादेव मंदिर केमंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गच्छाधिपति जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी केसान्निध्य में की गई।
श्री पार्श्वनाथ मंदिर जीर्णोंद्धार न्यास गंगाशहर के रविन्द्र बांठियाने बताया कि 27 अगस्त को जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति
आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी पालीतणा तीर्थं, गुजरात में अपनेचातुर्मासिक स्थल पर जैन तीर्थं की कार्य योजना के फोल्डर का विमोचन करेंगे। कार्य योजना के फोल्डर, मॉडल, नक्शे आदि को लेकर मंगलवार को संजयबांठिया, कविन्द्र बांठिया, शिखर बांठिया व मनोज बांठिया 721 यात्रियों के संघ के साथ जैन समाज के तीर्थ स्थल पालीतणा के लिए रवाना हुए।
गंगाशहर के घूमचक्कर के पार्श्वनाथ मंदिर के साथ शांति गुरुदेव,पार्श्वचन्द्र सूरिश्वरजी, देवी पद्मावती के भव्य जिनालय बनेंगे । वहीं साधु-साध्वियों के लिए उपासरा, प्रवचन हॉल, भोजनालय आदि के निर्माण कीयोजना है। मंदिर से जुड़े शांति विजय सिपानी ने बताया कि जैन तीर्थं निर्माण के लिए समस्त बीकानेर जैन संघ का वरदहस्त मिल रहा है।

तीर्थयात्री पालीतणा रवानालालगढ़ रेलवे स्टेशन से मंगलवार को 721 श्रावक-श्राविकाओं का संघ गुजरात के पालीतणा तीर्थं के लिए श्रावक भीखमचंद नाहटा, पूनमचंद नाहटा परिवार के नेतृत्व में रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों को चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास
के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची, सचिव अनिल सुराणा, सुगनजी महाराज उपासरा के मंत्री
रतन लाल नाहटा, खरतरगच्छ संघ के अशोक खजांची, जैन युवक परिषद और विभिन्न।जैन संगठनों के पदाधिकारियों ने पिछले एक शताब्दी में पहली बार इतनी बड़ीसंख्या में रवाना हुए संघ को विदाई दी। संघ 29 अगस्त को बीकानेर आएगा।