

गणेश महोत्सव में परम्परागत रूप से सफेद आक, चांदी एवं लाल चंदन की गणेश प्रतिमाओं का पूजन, छप्पन भोग लगाया
बीकानेर, 30 अगस्त। आचार्य चौक स्थित स्व. वैद्य कन्हैयालाल बिस्सा के आवास पर आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत रविवार को भगवान गणेश को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया तथा कोरोना के शीघ्र समाप्त होने की कामना की गई।


पं. शिव कुमार बिस्सा ने बताया कि बिस्सा परिवार द्वारा गत ग्यारह वर्षों से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन अलग-अलग श्रृंगार किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में रविवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि गणेश महोत्सव में परम्परागत रूप से सफेद आक, चांदी एवं लाल चंदन की गणेश प्रतिमाओं का पूजन भी किया जाता है। वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर एडवाजरी का पूर्ण ध्यान रखते हुए आयोजन किया गया है।
विक्रम बिस्सा ने बताया कि दस दिवसीय महोत्सव का समापन मंगलवार को होगा। इस दौरान कृष्णा देवी, चंद्रशेखर आचार्य, राजीव, चर्तुभुज अग्रवाल, धनंजय, अनिरूद्ध, केशव आचार्य एवं अक्षय बिस्सा सहित अन्य परिजन मौजूद रहे।
