जैसलमेर । राजस्थान के जैसलमेर जिले की यात्रा के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचकर ग्राउंड में सबसे पहले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसफ के जवानों ने परेड करते हुए गृहमंत्री अमित को सलामी दी। आपको बता दें कि अमित शाह जैसलमेर में बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए जैसलमेर के दो दिवस दौरे आएं है।

बीएसफ के जवानों की परेड़ की सलामी लेने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज 57 वां स्थापना दिन, जो परंपरा के अनुरूप परेड का दिन है, पहली बार सीमा के जिले में स्थापना दिन मनाने का मोदी सरकार ने निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस परंपरा को हमेशा के लिए जारी रहना चहिए और सीमा सुरक्षा के लिए जवानों को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए।

गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के ग्राउंड का निरीक्षण किया और इस दौरान उनके साथ बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के चीफ मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीएसएफ में सराहनीय सेवाएं देने वाले जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह आज जयपुर के दौरे के लिए रवाना हो गए, जहां भाजपा के कार्यक्रर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और यहां पर उनका रोड़ शो निकाला गया है।

You missed