रिपोर्ट – अनमोल कुमार

बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के दुबवलिया मुख्य सड़क पेट्रॉल पम्प के बगल में गेहूं के खेत से ekr महिला का शव मिला ।इलाके में सनसनी, प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का घर गोड़ा सेमरा नाम सुंदर कुमारी पिता मुखलाल महतो उम्र 19 बस बताया गया है l महिला के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान भी है।सूचना पर पहुची मझौलिया पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भेजा l
पुलिस सक्रियता से मामले की छानबीन में लग गई है l

You missed