बीकानेर, 27 सितम्बर। राज्य के गोशाला प्रतिनिधियों का गोबर से जैविक खाद व गौ-मूत्र से कीटनाशक बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण ’गोबर-गोमूत्र प्रसंस्करण’समारोह 28 सितम्बर को मुरली मनोहर गोशाला (भीनासर) बीकानेर में आयोजित होगा। प्रशिक्षण प्रातः 9 से 5 बजे तक विभिन्न चरणों में दिया जाएगा।
इस समारोह का उद्घाटन प्रातः 11 बजे संवित सोमगिरी जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा।
समारोह में ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला, गोपालन व खनिज राज्यमंत्री प्रमोद भाया जैन, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी और राजस्थान गौ सेवा समिति के अध्यक्ष मंहत रघुनाथ भारती, कुलपति राजूवास डाॅ.विष्णु शर्मा, कुलपति एस.के.आर.यू. के कुलपति डाॅ. आर.पी. सिंह व अधीक्षक साकेत हाॅस्पिटल डाॅ.ईश मुंजाल को आमंत्रित किया गया है। ——-