

बीकानेर।बड़ा बाजार चाय पट्टी क्षेत्र में रविवार को सुबह अचानक एक मकान गिर गया । गनीमत रही कि मकान गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारों के अनुसार सुबह मकान के नीचे गोदाम व लोग ऊपर मकान में रहते थे । अचानक मकान से पत्थर व ईंटे तथा पट्टीयां धसने लगी और घर में रहने वाले लोग घर से निकलकर बाहर आ गए । मकान धसने से पास के मकान की भी दरारें आ गई है । इससे इन मकानों को भी बड़ा नुकसान होने की संभावना है । मकान गिरने से मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू करदी है।
