बीकानेर, (हेम शर्मा)।नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में विश्व क्रिकेट कप फाइनल मैच को कांग्रेस के जय राम रमेश ने राजस्थान का चुनावी मैच बना दिया। उनका कहना था कि स्मृति में जगहों और परियोजनाओं के नाम नेताओं के नाम पर रखे जाते हैं जैसे राजस्थान नहर का नाम इंदिरा गांधी की स्मृति में इंदिरा गांधी नहर परियोजना रखा गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम देश के बड़े नेता के नाम की स्मृति की जगह रखा गया है। इसको लेकर उन्होंने कई सवाल खड़े किए… । बीकानेर में चुनावी अभियान में जय राम रमेश ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों, गारंटियों और भाजपा के आरोपों का लॉजिक के साथ विस्तृत विवरण और सवालों के जवाब दिए। केंद्र की मोदी सरकार के राजस्थान में तीन अभियानों प्रथम ईडी, सी बी आई और इनकम टैक्स के छापे दूसरा दूसरा जातीय ध्रुवीकरण तीसरा पी एम जे वाई जिसको उन्होंने प्रधानमंत्री झूठ योजना के नाम से परिभाषित किया। उनका आरोप है कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने जन कल्याण का अच्छा काम किया है। मोदी गहलोत सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। राजस्थान में जन कल्याण का अच्छा काम करने के बावजूद गहलोत सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, पेपर लीक और पायलट गहलोत की गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में नेताओं के अब तक के रटा रटाया जवाब ही दोहरा पाए। जय राम रमेश ने मोदी को जमकर घेरा तो कांग्रेस की तस्वीर साफ की। पूरी प्रेस कान्फ्रेस चुनावी मैच के माफिक रही।